सीएम राइस कन्या शाला स्कूल का किया निरीक्षण, छात्राओं से ली शिक्षा सहित अन्य जानकारी, नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा प्रदेश महामंत्री

जबलपुर दर्पण। जबलपुर जिले के सिहोरा नगर में बच्चों के मनोबल एवं उनके मस्तिष्क विकास को लेकर आज के नए दौर में इन सभी छात्राओं का मन किस प्रकार से विकसित होने जा रहा हैं। इसके तहत विगत दिवस
नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में क्षेत्र के एक शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही इसके पश्चात हम क्रमशः अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण के दौरान हमारे साथ प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सुधा उपाध्याय भी उपस्थित रहीं। सबसे पहले हमने विद्यालय में पहुँचकर वहाँ की पढ़ाई एवं विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाएँ जानी वहीं स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों का गहराई से अवलोकन भी किया।
इसके साथ साथ विद्यालय में धार्मिक मूल्यों से संबंधित जानकारी भी बच्चों को दी जाती हैं। कन्या शाला विद्यालय में इन छात्राओं को कराटे एवं योग का भी नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है। जो बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत सराहनीय है।
छात्राओं से पूछे सवाल – बच्चों ने हमें बताया कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक सुविधाएँ, जैसे – पुस्तकें, यूनिफॉर्म, मध्यान्ह भोजन आदि प्राप्त हो रही हैं।
विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का निरीक्षण करने पर हमने पाया कि रसोई एवं भोजन क्षेत्र पूर्णतः स्वच्छ एवं व्यवस्थित पाया गया।
आज के नये दौर को लेकर
इस प्रकार का अनुशासित और सकारात्मक वातावरण देखना अत्यंत प्रेरणादायक है। जिससे हम अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे और समाज हित में ऐसी पहलों को आगे बढ़ाते रहेंगे।



