मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश
शुभकामना संदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निवास, मंडला

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हमारे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निवास के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक तथा एक ट्रॉफी जीतकर विद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन एवं विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निवास की प्राचार्य मोनिका रोहिल्ला ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ। साथ ही, अभिभावकों एवं सहयोगी शिक्षकों को भी इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।



