क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा पर विद्यालय को मिली सौगात

उमरिया पान। कटनी जिले के लोक प्रिय विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह की पहल पर सांसद क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अतिरिक्त नए निर्माण कक्ष एवं अन्य कार्यों को लेकर शिक्षा मंत्री एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पत्र जारी करते हुए बड़वारा विधानसभा क्रमांक 91 क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि देते हुए लागात राशि 42 लाख 70 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान करते हुए पत्र क्रमांक 1978 दिनांक 21/07/2025 के अवलोकन क्रमांक 1/376126/557735/2025 जारी करते हुए। जिसमे अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोग शाला, सिविल कार्य, कुलर, ग्रीन बोर्ड, एवं सी सी टी वी कैमरा, विद्यार्थी शिक्षा हेतु कमरे ,फ़नीचर, इंटरैक्टिव पैनल के साथ साथ अतिरिक्त कक्ष लैब प्रयोग शाला का निर्माण किया जाएगा।



