2023 बैंगलोर में जनेकृविवि के छात्र-छात्राएं करेंगी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। 10मार्च, 2023।जवाहरलालनेहरू कृषिविश्वविद्यालय के कुलपतिप्रो. प्रमोदकुमारमिश्राकी सद्प्रेरणासे ज.ने.कृ.वि.वि. छात्र एवंछात्राएंलगातारराष्ट्रीयस्तरपरअपनीप्रतिभा एवंकला-कौशल का प्रदर्शनकररहेहैं।इसीतारतम्य मेंविश्वविद्यालय केछात्र-छात्राओं का संास्कृतिकदल यूनीवर्सिटीआफ एग्रीकल्चरलसांइस, बैंगलोरमेंअखिलभारतीय अंतरकृषिविश्वविद्यालयीनसांस्कृतिकप्रतियोगिता ’’युवामहोत्सव’’ एग्रीयूनीफेस्ट- 2023 के लियेरवानाहुआ।विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का 22 सदस्यीयदल13 मार्च से 17 मार्च 2023 तकबेंगलोरमेंआयोजितविभिन्नसांस्कृतिक, साहित्यिक, ललितकला, एवंरंगमंचआदि की प्रतियोगिताआंेंमेंभागलेनेहेतुशनिवारदिनांक11.03.2023 कोबैंगलोरप्रस्थानकरेंगा।विश्वविद्यालयसांस्कृतिकदल केउत्कृष्ट प्रदर्शनहेतुकुलपतिप्रो. प्रमोदकुमारमिश्रा ने सभीछात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धनकरतेहुए, उन्हेंवि.वि. परिवार की ओर से शुभकामनाएंप्रदान की हैं।
अधिष्ठाताछात्र कल्याण एवंवि.वि.सांस्कृतिकसमन्वयकडाॅअमितकुमार शर्मा ने बतायाकि इस 22 सदस्यीय सांस्कृतिकदलमेंवि.वि. विभिन्नमहाविद्यालयों के 12 छात्र एवं 10 छात्राएंसम्मिलितहैं।टीममैंनेजरडाॅ.रत्नेशश्रीवास्तव एवंडाॅ.सोनमअग्रवाल के नेतृत्वमेंछात्र-छात्राएं एग्रीयूनीफेस्ट- 2023 मेंआयोजितहोनेवालीललितकला, संगीत, रंगमंच, लोकनृत्य, साहित्यिक एवंप्रोसेशन की कुल 19 प्रतियोगिताआंेमेंअपनीप्रतिभा का प्रदर्शनकरेंगे।डा.ॅ शर्मा ने बतायाकिविगतदसवर्षोंमें ज.ने.कृ.वि.वि., संास्कृतिकदल ने एक बारओवरआॅलचैम्पियनशिप, 8 स्पर्धाचैम्पियनशिप, 104 स्वर्णपदकसहित 200 से अधिकपदकविभिन्न एग्रीयूनीफेस्टप्रतियोगिताआंेमेंजीतकरगौरवशालीउपलब्धियांअर्जित की हैं।
इस अवसरपरमाननीय कुलपतिप्रो. प्रमोदकुमारमिश्राजी के सानिध्य में डा.ॅ जी.के कौतू, संचालकअनुसंधानसेवायें, डाॅ.अतुलश्रीवास्तव, अधिष्ठाताकृषिअभियंात्रिकी संकाय, डाॅ. पी.बी. शर्मा, अधिष्ठाताकृषिमहाविद्यालय, जबलपुर, डाॅ एस.के.पाण्डे, अधिष्ठाताउद्यानिकीसंकाय, श्रीव्ही.एन. बाजपेई, लेखा नियंत्रक, डाॅ.अमितकुमार शर्मा, अधिष्ठाताछात्र कल्याण, डाॅ.रत्नेशश्रीवास्तव, डा.ॅ सोनमअग्रवाल, टीममैंनेजरइत्यादि ने उपस्थितहोकरसभीछात्र-छात्राओं एवंवि.वि. सांस्कृतिकदल के उत्कृष्ट प्रदर्शनहेतु शुभकामनाएंप्रदानकी।



