डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट

नरसिंहपुर। यूं तो पुलिस की डायल 100 सेवा आमजनता को अपराध और अपराधियों से निपटने और मुसीबतों से घिरे लोगों को तत्काल ही मौके पर पहुंचकर उनकी सहायता करने में अहम भूमिका निभाती है किंतु इसके उलट गत 29 मार्च की शाम को कौंडिया निवासी गोपाल कुशवाहा को यही डायल 100 जान की दुश्मन बनाकर आ गई । मिली जानकारी अनुसार गोपाल कुशवाहा गाडरवारा पावर हाउस के पास पान का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा है गत 29 मार्च को उसे कुछ लोग एक महाराज के नाम से बुलाकर घर ले गये और उसे कमरे में बन्द कर बेरहमी से पीटा । इसके कुछ देर बाद पलोहा पुलिस थाने के अंतर्गत आई डायल 100 ने गोपाल कुशवाहा को बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट करते हुए गाडरवारा अस्पताल लेकर आये जहां सिर आदि में गम्भीर चोटें आने से उसका इलाज हुआ। इस सब घटनाक्रम में पलोहा पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किये जाने को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को जनसुनवाई मे आवेदन प्रस्तुत कर उसके साथ मारपीट करने वालों और पलोहा पुलिस पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।



