दर्शनार्थी परेशान, समिति कर्मचारी लापरवाह

मैहर जबलपुर दर्पण । मां शारदा देवी धाम, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, वहां सेवा और श्रद्धा की जगह अव्यवस्था और अवैध वसूली का मामला सामने आ रहा है। दर्शनार्थियों का आरोप है कि स्वास्तिक बिल्डिंग स्थित सुलभ शौचालय का ठेकेदार यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा है और विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करता है।
सोशल मीडिया पर मामला वायरल
यह शिकायत कई दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। यात्रियों ने इस मामले की शिकायत देवी चौकी पर भी दर्ज कराई थी। चौकी प्रभारी अरविंद द्विवेदी ने जांच कर ठेकेदार गोविंद यादव पर कार्रवाई की थी।
समिति की चुप्पी सवालों के घेरे में
मंदिर परिसर के दुकानदारों ने भी ठेकेदार के रवैये से परेशान होकर मंदिर समिति को लिखित आवेदन दिया। मंदिर प्रशासक ने कर्मचारियों को ठेकेदार पर नोटिस जारी करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके समिति स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सूत्रों का कहना है कि समिति के कुछ कर्मचारी ठेकेदार से सांठगांठ कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं में रोष है।
आस्था को ठेस
श्रद्धालुओं का कहना है कि मां शारदा धाम आस्था और धर्म का प्रतीक है। यहां आने वाले दर्शनार्थी सम्मान और सहयोग की उम्मीद रखते हैं, लेकिन अवैध वसूली और अभद्रता जैसी घटनाएं धाम की छवि को धूमिल कर रही हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन और मंदिर प्रबंधन इस गंभीर प्रकरण पर कब और क्या कठोर कदम उठाते हैं।



