कोरोना संक्रमण से अनजान मानसिक रोगी

निराश्रित मानसिक रोगियों को भी कोरोना से संक्रमित होने से बचाना होगा: मुकेश सेन
जबलपुर। शहर में कोरोना संक्रमण से जिस तरह हर नागरिकों को सतर्क और सजग रहने की के लिए सरकारी अमला हर तरह का प्रयास कर रहा है। उसी वर्ग में निराश्रित मानसिक रोगी लगभग 50 से 100 की संख्या में सड़कों में ,रेलवे स्टेशन के आसपास ,बस स्टैंड के आसपास, मंदिरों में, नर्मदा तटों के आस-पास रहते हैं। इन मानसिक रोगियों में भी कोरोना संक्रमण की संभावना सबसे अधिक है क्योंकि ना ही इनके पास घर है और ना ही इनका दिमाग स्वस्थ है ।यह मानसिक रोगी है तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और ना ही इन्हें स्वयं के बचाव कि किसी प्रकार की चेतना है। प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित रह गया तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। मेरा प्रशासन से यही निवेदन है कि इस ओर ध्यान देते हुए निराश्रित मानसिक रोगियों के स्वास्थ्य की भी चिंता की जाए क्योंकि सड़कों में रहते हुए इनके कोरोना संक्रमित होने की संभावना सबसे अधिक है।
मुकेश कुमार सेन
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
शांतम प्रज्ञा मिशन
जबलपुर



