खुशहाली के लिए हमें हरियाली को अपनाना होगा

छिंदवाड़ा जबलपुर दर्पण । पौधारोपण के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना होगा, हमे इस तरह आयोजनों को जन-आंदोलन का रूप देने की जरूरत है। हरियाली अपनाना ही खुशहाली का मार्ग है। भविष्य में खुशहाली के लिए हमें हरियाली को अपनाना ही होगा। उक्ताशय के उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने नगर गौरव दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 सिवनी प्राणमोती में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में सामूहिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसे आप सभी को सफल बनना है। उन्होंने प्रकृति के संरक्षण पर बल दिया, और पौधा लगाकर सभी से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत एक-एक पौधा लगाने का आग्रह भी किया। सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा छिंदवाड़ा को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाने के लिए स्वच्छ छिंदवाड़ा बनाने का संकल्प भी सभी को दिलाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा पौधारोपण से हुई। इस अवसर पर आम, जामुन, करंज और गुलमोहर जैसे फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण अभियान में सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और हरियाली से ही खुशहाली का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरणीय चेतना को मजबूती दी, बल्कि सामुदायिक एकजुटता और जिम्मेदारी का भी संदेश दिया। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने इस पहल के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि पौधारोपण जैसे प्रयास सतत विकास और पर्यावरणीय संतुलन के लिए अनिवार्य हैं। यह कार्यक्रम प्रेरणास्पद पहल है, इसने न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम उठाया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और संतुलित वातावरण की नींव भी रखी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, सभापति राकेश माइकल, देवेंद्र गावंडे, रामकृष्ण वानखेडे, नगर पालिक निगम के उपायुक्त (वित्त) कमलेश निर्गुड़कर ,उपायुक्त आर एस बाथम, सहायक यंत्री विवेक चौहान, सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी, मोहन नागदेव, शिव पद्रांम सहित निगम के कर्मचारी, स्वच्छता चैंपियन, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा स्थानीय समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।



