5 साल पुराने चोरी के मामले का खुलासा, 10 लाख के आभूषण बरामद

पांढुरना जबलपुर दर्पण । पांढुरना पुलिस को 5 साल पुराने चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने एसडीपीओ ब्रजेश कुमार भार्गव के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया गया है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियो के मामलों को सघन तपिश के बाद शहर के गणेश वार्ड एवम तिलक वार्ड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर वर्षों से लंबित चोरी के मामले में का खुलासा किया गया।चोरी की वारदात 1 सितंबर 2025 को प्रार्थी शेख अल्फाज पिता अब्दुल नवी निवासी मांग मोहल्ला पेवठा वार्ड दिन में घटित घटना में सुने मकानो में चोरी के मामला, दूसरी वारदात 19 मार्च 2024 प्रार्थी पंकज येरपुड़े रत्नाकर निवासी गुजरी चौक के घर में रात घटित चोरी की वारदात, चोरी की तीसरी वारदात 23 अगस्त2020 प्रार्थी शोयब इक़बाल पिता मोहम्मद इक़बाल टेकड़ी वार्ड अंबाड़ा रोड स्थित घर में घटित चोरी की वारदात हुई थी, जिसमे दो आरापियों को पकड़कर पूछताछ के दौरान तीनो स्थानों पर चोरी करने की बात कबूल की जिनसे सोने/चादी के आभूषण के साथ नगदी बरामद किए गए जिसमे टोटल जप्त मशरूका- दस लाख पच्चीस हजार चारसौ सोलह रुपये की जप्ती की गई।पुलिस कप्तान ने की पुलिस दल की सराहना:- चोरी के प्रकरणों के अनुसंधान और चोरी गए लाखों रुपयों के सोने के आभूषणों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह ने टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय मरकाम के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवपाल सरेयाम, सउनि. अशोक तुरिया, आर. अशोक हरसुले, पुष्पेन्द्र सिंह, ओमवीर जाट, शिव जाट, की अहम भूमिका रही है।जो 5 वर्ष बाद शहर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने की सराहना।



