सतना दर्पण

21 किलोमीटर 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने वाले हजारों धावको को किट वितरण का कार्य

सतना जबलपुर दर्पण । डॉ. राकेश मिश्र अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित सतना हाफ मैराथन षष्टम संस्करण 7 सितंबर को प्रातः 6 बजे शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक एक के खेल परिसर धवारी में आयोजित किया गया है।
उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा, परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी व विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार जी, डॉ. भरत मिश्र कुलपति ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं उत्तर प्रदेश के कई मंत्री शिरकत करेंगे।
हाफ मैराथन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर लिया है। अपर कलेक्टर विकास सिंह, राहुल सिंलाडिया, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, यातायात इंचार्ज संजय खरे, यातायात टी आई पंकज शुक्ला, महापौर योगेश ताम्रकार एवं डॉ. राकेश मिश्र, राजीव व्यास ने सतना हाफ मैराथन के रूट किया निरीक्षण गया।

डॉ.राकेश मिश्र ने सतना को दिलाया राष्ट्रीय स्तर पर पहचान: महापौर योगेश ताम्रकार

महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि डॉ. राकेश मिश्र ने हमारे सतना जिले वासियों के सहयोग से सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया है।
जिससे हमारे नगर का गौरव बढ़ा है।
डॉ. राकेश मिश्र जी के द्वारा विगत दशकों से स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं।

21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने वाले धावकों को किया किट वितरण का कार्य

सेवा न्यास कार्यकर्ता राजीव व्यास ने बताया है कि 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने वाले धावको को किया जा रहा है किट वितरण का कार्य शुरू हो गया है।
बाहर से आने वाले धावकों का आना लगा हुआ है उनके आवास भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था न्यास की ओर से की गई है।
राजीव व्यास ने आगे बताया कि जो भी प्रतिभागी अपना सतना हाथ मैराथन में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाया है वे लोग रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए मैसेज को लेकर आए और अपनी किट प्राप्त कर लें।

(सतना हॉफ मैराथनः2025 की झलकियां)
⁠1. छठवीं बार बड़े उत्साह के साथ सतना हाफ मैराथनः2025 का आयोजन हो रहा है।
2. सतना मैराथन का नाम अब विश्व की प्रमुख मैराथनों में शामिल हो गया है।
3. सतना नगर के नागरिक देशभर से आए धावकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
4. हर आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों के लिए चार लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि निर्धारित है।
5. सतना में आज लघु भारत की झलक उभरकर सामने आएगी।
6. प्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह एवं श्रीमती प्रतिमा बागरी जी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।

  1. महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने दौड रूट का लिया जायजा।
  2. इस वर्ष ⁠20 राज्यों के 85 जिलों से 5332 महिला पुरुष धावक शामिल होंगे।
  3. ⁠सतना मैराथन में 972 महिलाओं ने दौडने के लिए कराया पंजीयन!
  4. ⁠सभी धावकों को टीशर्ट व बिब मशीन का दिन भर चला वितरण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88