जुआ फड़ पर पुलिस का छापा:7 जुआड़ी पुलिस गिरफ्त में,फड़ से छ:हजार तीन सौ रुपए जप्त

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। त्योहार के कारण जिले में बड़ी संख्या में पुलिस के द्वारा जुए फड़ पर कार्यवाही की जा रही है। देर रात दीक्षित मेडिकल के पीछे वाले मैदान में जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ कर जुआ फड़ से 6 हजार 300 रुपए जप्त किए गए हैं।
माढेाताल थाना प्रभारी रीना पाण्डे ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है जिनके नाम अशोक पटैल निवासी कचनारी,सतोष पटैल,उत्तम विश्वकर्मा,विक्की उर्फ किसलय सोनी तीेनों निवासी विश्वकर्मा कालोनी,राजेश यादव,अंकित दुबे,नितिन पटैल तीनों निवासी प्रोफेसर कालोनी बताया जुआरियों के फड़ से ताश के पत्ते सहित नगद 6 हजार 300 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



