अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम(राजस्व)के घर में चोरों ने दी दस्तक

5 दिवस बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ़्त से दूर अपराधी
शहपुरा जबलपुर दर्पण । यूँ तो चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं हैं आम तौर पर चोरी की खबरें सामान्य रूप से प्रकाशित होती रहती हैं किन्तु इस बार मामला पृथक हैं जानकारी अनुसार
आदिवासी बाहुल्य ज़िले डिंडोरी की तहसील शाहपुरा में चोरी का नया मामला प्रकाश में आया है जहाँ चोरी किसी आम नागरिक के यहाँ नहीं बल्कि एसडीएम के घर पर हुईं हालांकि एसडीएम की गैरमौजूदगी मे हुईं इस चोरी मे चोरों को कुछ हाथ नहीं आया सीसीटीवीफुटेज के माध्यम से यह साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि किस प्रकार चोर ने एसडीएम के आवास मे प्रवेश किया तत्पश्चात सफलतापूर्वक आराम से विहार करते हुए आवास से बाहर भी आ गए
इस प्रकार इस घटना ने यह तो साबित कर दिया की अपराधियों के अंदर पुलिस का कितना ख़ौफ़ हैं !
विचारणीय बात यें है कि जब एसडीएम जैसे आला अधिकारी के आवास ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?



