ड्रीम्स होंडा अपने ग्राहकों को देगी कार, 19 सितंबर को होगा भव्य आयोजन

बालाघाट जबलपुर दर्पण । जिले में होंडा टू-व्हीलर के बाजार में अपनी विशेष पहचान बना चुके ड्रीम्स होंडा ने इस वर्ष ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा घोषित किया है। एजेंसी के संचालक कमलजीत सिंह छाबड़ा ने मंगलवार को प्रेस से चर्चा में बताया कि अब प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ड्रा के माध्यम से एक ग्राहक को कार भेंट की जाएगी। इस परंपरा की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2024-25 से की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 19 सितंबर को शहर के एक निजी लॉन में संगीतमय कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों के बीच 6150 ग्राहकों के इनवॉइस नंबर के आधार पर ड्रा निकाला जाएगा। इसी कार्यक्रम में युवाओं के लिए दो नई बाइक – साइन-100 डीएक्स और सीबी होरनेट 125 सीसी – लॉन्च की जाएंगी, जिन्हें नए फीचर्स और आकर्षक रंगों के साथ तैयार किया गया है। कमलजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ड्रा प्रक्रिया पूरी तरह सार्वजनिक होगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोग भी स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर उपहार ड्रा में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नवरात्र से पूर्व प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा, जिससे ग्राहकों का भरोसा और विश्वास ड्रीम्स होंडा के साथ और मजबूत हो। बिजनेस सहयोगी सीए बलजीत सिंह छाबड़ा और आरटीओ सलाहकार संदीप असाटी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कमलजीत सिंह छाबड़ा ने सरकार द्वारा बाइक पर जीएसटी में की गई कमी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उपभोक्ताओं को 6 से 15 हजार रुपये तक की बचत होगी। इसके अतिरिक्त ड्रीम्स होंडा ग्राहकों को वाहन खरीदी पर कैशबैक और चांदी का सिक्का भी उपलब्ध करा रहा है। अंत में, ड्रीम्स होंडा परिवार ने 19 सितंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।



