सीएमओ को परिषद की नियमित बैठक करने की मांग का सौंपा ज्ञापन

पांढुरना जबलपुर दर्पण । शहर की नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष सुरेश सुरजुसे के नेतृत्व में विपक्ष के पार्षदों ने सीएमओ राजकुमार इवनती ज्ञापन सौंपा है।
लम्बे अंतराल के बाद भी नगर पालिका परिषद की बैठन नहीं करने के पीछे नियम मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 और उसके तहत बनाए गए नियमों का उल्लंघन करना माना है।
नपा नेता प्रतिपक्ष सुरेश सुरजुसे ने बताया नपा परिषद की बैठक से संबंधित मुख्य नियम मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 और उसके तहत बनाए गए नियमों में दिए गए हैं, जिनमें बैठक हर 60 दिन में एक बार होनी अनिवार्य है।जिसमें नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों की भूमिकाएँ, बैठक में उपस्थित होने वाले अधिकारी, और बैठक के संचालन की प्रक्रिया शामिल है। राज्य सरकार के नगरपालिका अधिनियम के अनुसार, नगरीय निकाय की बैठक हर दो महीने में एक बार बुलाई जानी चाहिए।
नपा पार्षदों के कहना-नगर पालिका परिषद की बैठक नहीं होने से शहर के विकास कार्य अवरुद्ध है। जनता को नपा के राजस्व में मकानों प्लाट के नामांतरण प्रकरणों के लिए चक्र काटना पड़ रहा है।वार्ड पार्षद की जवाबदेही के चलते जनता के कार्यों नहीं हो पा रहे है।
लता बाई जसूतकर
पार्षद गांधी वार्ड पांढुरना
कांग्रेस नपा के सीएमओ से मांग है कि नगर पालिका परिषद में नियमित बैठकें होनी चाहिए, खासकर 2 महीने के अंतराल पर। यह एक उचित मांग है,और नगर पालिका अधिकारी को इस पर ध्यान देना चाहिए।
चंदा देशभ्रतार,पार्षद अम्बा वार्ड पांढुरना
नियमित बैठकें होने से नगर पालिका परिषद की कार्यक्षमता बढ़ सकती है और जनसमस्याओं का समाधान हो सकता है। नगर पालिका अधिकारी को हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए और नियमित बैठकें सुनिश्चित करनी चाहिए।
संदीप बनाईत,पार्षद भगतसिंह वार्ड पांढुरना
नगर पालिका परिषद में नियमित बैठकें होना बहुत जरूरी है ताकि जनसमस्याओं का समाधान हो सके और वार्ड पार्षद अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से कर सकें। जनता के कार्य तेजी से होगे



