सौसर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सौसर में 153 यूनिट हुआ रक्तदान

पांढुरना जबलपुर दर्पण । सौसर के भाजपा कार्यालय में आज भाजपा के सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन मंडल स्तरीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।।जिसमें सौसर, रामाकोना, लोधी खेड़ा और पीपला नारायणवार ऐसे चार मंडलों का रक्तदान शिविर एकसाथ आयोजित किया गया ।।जिसमें सभी मंडल से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।।
रक्तदान शिविर का आरंभ सुबह 11 बजे जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड जी नेतृत्व में शुरू हुआ।।जिसमें जिला संयोजक सदन साहू तथा सौसर रक्तदान प्रभारी राहुल मोहोड ,मंडल अध्यक्षों , महामंत्री और ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।
सुबह से ही चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शुक्ला व स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान के लिए जरूरी व्यस्थाओं के साथ डटे गये और शाम 4 बजे तक अनवरत अपना सहयोग प्रदान किया । सभी चार मंडल को मिला कर 153 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया।।जबकि कई इच्छुक रक्तदाता मधुमेह , ब्लडप्रेशर, और अन्य बीमारी के कारण रक्तदान नहीं कर पाने से मायूस दिखे ।
राहुल मोहोड के द्वारा सभी रक्त दान करने वालों को उनके इस सेवाभाव के लिए एक स्मृति चिन्ह के तौर पर घड़ी प्रदान की गई।
सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार और जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड के मार्गदर्शन में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक समाजसेवा से समाज के हित के लिए आगे के अन्य कार्यक्रम के लिए कृतसंकल्पित दिखे।
संदीप मोहोड ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके जोश और उत्साह के लिए उन्हें बधाई दी और पार्टी के आगे की गतिविधियों के लिए प्रेरित किया।।
संदीप मोहोड ने ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश शुक्ला व स्वास्थ्य कर्मियों को इस शिविर में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।



