कटनी दर्पण

233 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

कटनी जबलपुर दर्पण । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार 18 सितम्बर को बड़वारा स्थित सांदीपनि विद्यालय परिसर में आयोजित विशाल जनसभा में जिले को 233.82 करोड़ रुपये की विकास सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 106.18 करोड़ रुपये लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और 127.64 करोड़ रुपये लागत के 14 नए कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह परियोजनाएं कटनी जिले को नई गति और मजबूती देंगी, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार, किसानों को उत्पादन और आय में बढ़ोतरी तथा आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। कटनी जिले के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

      मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने खनिज संपदा से समृद्ध कटनी को निवेश का बड़ा केन्द्र बताते हुए कहा कि हाल ही में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो आने वाले समय में जिले के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से कटनी प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला प्रमुख जिला बनेगा।

खनिज संपदा से समृद्ध कटनी

      मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी जिला प्राकृतिक संसाधनों और खनिज संपदा से परिपूर्ण है। यहां बॉक्साइट, चूना पत्थर, डोलोमाइट जैसे बहुमूल्य खनिजों के भंडार हैं और जिले में सोने के भंडार की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योग और खनन आधारित निवेश से क्षेत्र के युवाओं, किसानों और गरीबों को रोजगार एवं आयवृद्धि के नए अवसर प्राप्त होंगे।

      मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्रीय मांग पर दतला एवं सागौना जलाशय नहर के मरम्‍मत एवं गहरीकरण, बेलकुंड नदी पर स्थित गर्रा घाट पर नया पुल बनाया जायेगा। किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए ग्राम खरहटा में महानदी पर लिफ्ट इरीगेशन के माध्‍यम से बैराज निर्माण व सिंचाई परियोजना के कार्यों को भी मंजूरी देते हुये कहा कि कटनी की जनता अपनी क्षमता और योग्‍यता के बल पर आगे बढ़े तथा प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था में अपना योगदान दें।

सांदीपनि विद्यालयों में विश्व स्तरीय सुविधाएं

      मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में निर्मित हो रहे सांदीपनि विद्यालयों में निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल उन्नयन और खेलकूद की विश्व स्तरीय व्यवस्थाएं उपलब्‍ध है जिनसे छात्र अपनी प्रतिभा निखारकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

गरीब, युवाओं, किसानों तथा महिलाओं कल्याण के लिए किये जा रहे कार्य

      मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवाओं, किसानों एवं महिलाओं के हित में कार्य करते हुये हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के कार्य किये जा रहे हैं। देश में आज 85 करोड़ से अधिक जनता को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का पक्का घर बनने का सपना साकार हुआ है और उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है।

      मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना के माध्‍यम से महिलायें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्‍त हुईं हैं। प्रदेश सरकार द्वारा आगामी दीपावली पर्व से महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 1500 रूपये प्रतिमाह किया जा रहा है। इसी के साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को स्‍कूटी, लैपटॉप तथा विदेश अध्‍ययन की सुविधा भी प्रदेश सरकार दे रही है। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों के हित में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही उद्यानिकी और पशुपालन को प्रोत्साहन देने का कार्य भी सरकार कर रही है।

सेवा पखवाड़ा जनता को समर्पित

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने माताओ-बहनों से अपने स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराने की अपील की

       मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि गत दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ है। यह पखवाड़ा पूरी तरह जनता को समर्पित है। उन्‍होंने बताया कि पखवाड़े में स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान के तहत माताओं-बहनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे परिवार के साथ स्वयं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।

स्वदेशी अपनाने का आह्वान

      मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सार्थक करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत के स्‍वप्‍न को साकार करने के लिए स्‍थानीय उद्योग-धंधों को बल दिया जाना हम सभी का कर्तव्‍य है। हम जो भी खरीदे वह स्‍वदेशी हो तथा उसकी कीमत हमारे अपने देशवासी को मिले। उन्‍होंने युवाओं को भी ऑनलाइन के बजाय स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया। जिससे लोकल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और प्रदेश की प्रगति में सबकी भागीदारी होगी।

इनकी रही उपस्थिति

      इस अवसर पर प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायकगण श्री संजय सत्‍येन्‍द्र पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन, नगर निगम अध्‍यक्ष मनीष पाठक कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

इन कार्यों को हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन-

      लोकार्पित कार्य- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 35.5 करोड़ रुपये की लागत से बने बड़वारा सांदीपनि विद्यालय, 33.66 करोड़ से निर्मित रीठी सांदीपनि विद्यालय, स्लीमनाबाद एवं कुआं में नवीन तहसील कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कटनी में 6.4 करोड़ की लागत से बने संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नवीन भवन एवं लाइब्रेरी, ढीमरखेड़ा में 33/11 केवी उपकेंद्र तथा कोठी में मल्टीपरपज सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अनेक प्राथमिक एवं उप-स्वास्थ्य केंद्र, नल जल योजनाएं और अन्य कार्यालय भवन भी जनता को समर्पित किए।

      भूमिपूजित कार्य - कटनी शहर में अमृत 2.0 योजनांतर्गत 37.58 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट और 52.54 करोड़ के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया गया। इसके अतिरिक्त विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, बड़वारा, ढीमरखेड़ा और कटनी विकासखंडों में सड़क मार्ग, हाईस्कूल भवन, कॉलेज कक्ष, पंचायत भवन, कंप्यूटर लैब तथा श्रमिक विश्राम गृह के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।

एक पेड़ मां के नाम किया पौधारोपण

      मंचीय कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत रूद्राक्ष, सप्‍तपर्णी, शमी, आंवाला और मोलश्री का पौधारोपण किया। साथ ही विभिन्न विभागों – राज्य आजीविका मिशन, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, उद्योग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जनजातीय कार्य तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई हितग्राहीमुखी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88