छतरपुर दर्पण
नुना पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनकर अंकित सीरोठिया,गांव में हुआ जोरदार स्वागत

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । जिला टीकमगढ़ के ग्राम नुना निवासी अंकित सीरोठिया हाल ही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर पदस्थ हुए। गुरुवार को जब वे अपने निज गांव नुना पहुंचे तो गांववासियों सहित उनके तमाम साथियों ने उत्साहपूर्वक उनका भव्य स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे चंदेरा से गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। घर-घर स्वागत की कड़ी में लोग उमड़ पड़े और सीरोठिया जी का सम्मान किया।
गांव पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और गांव के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गांव का माहौल उत्साह और खुशी से सराबोर रहा।



