सांदीपनि विद्यालय शहपुरा में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

शहपुरा जबलपुर दर्पण । सांदीपनि विद्यालय शहपुरा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार की दोपहर बाद एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य यशवंत कुमार साहू, समस्त शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में आकर्षक कविता पाठ, प्रेरक भाषण और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे पूरा वातावरण उल्लास और भावनाओं से भर गया।छात्र-छात्राओं ने अपने भाषणों में कहा कि शिक्षक ही उनके जीवन के वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं, जो उन्हें कठिनाइयों से निकलकर सफलता की ओर अग्रसर करते हैं। वहीं, कविता पाठ के माध्यम से बच्चों ने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को रेखांकित किया। नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य यशवंत कुमार साहू ने कहा कि –
“शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों को संस्कार, अनुशासन और जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यार्थी यदि मेहनत और ईमानदारी को अपना मंत्र बना लें तो जीवन में सफलता निश्चित है।”शिक्षकगण ने भी अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को न केवल पढ़ाई में बल्कि नैतिक मूल्यों, संस्कार और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया और आभार व्यक्त किया गया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि शिक्षा की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाते रहेंगे।



