छिंदवाड़ा दर्पण

चौरई के पचगांव में आयोजित 22 वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए सांसद

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । सत्ता सिर्फ जनता की सेवा के लिए ही है, संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने यही सीखा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा और 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाने और जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। यह बात सांसद बंटी विवेक साहू ने चौरई के पचगांव में आयोजित 22 वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कही। इस दौरान उन्होने शिविर में आए मरीजां से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की। उपस्थित जनसमुदाय को मोदी सरकार द्वारा की जा रही सेवा, सहयोग एवं समर्पण रूपी कार्यों से अवगत कराया।
सांसद बंटी विवेक साहू ने शिविर को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि “स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव है।“ उनकी इस मंशा को फलीभूत करने सरकार बहुतेरे प्रयत्न कर रही है। इसी क्रम में छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है। सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार जन स्वास्थ्य को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम को पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे सहित अन्य ने भी संबोधित किया।
शिविर में दूर दराज के गांवों से आए लोग
स्वास्थ्य शिविर में पचगांव के अलावा दूर दराज के गांवों से आए व्यक्तियों ने भी शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया। सांसद श्री साहू ने शिविर में लोगों से चर्चा कर उनसे स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की, वहीं चिकित्सकों से क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी भी ली। शिविर के दौरान जहां 821 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया वहीं इस दौरान मिले 06 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर भी किया गया।
शिविर में 821 मरीजों का हुआ उपचार
पचगांव में शिविर के दौरान कुल 821 ग्रामीणों ने अपना पंजीयन कराया, शिविर के दौरान सभी ग्रामीणों का उपचार किया गया। शिविर मे 467 महिलाओं व बालिकाएं और 354 पुरूषों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। वहीं 06 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा उचित इलाज के लिए रेफर किया गया। इस स्वास्थ्य शिविरों में ईएनटी, नेत्र, मधुमेह, दंत जांच, कैंसर मुख, स्तन, ग्रीवा, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, एनीमिया का स्तर, टेली मानस सुविधाएं, टीबी जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नामांकन, आयुष्मान वय वंदना, सिकल सेल कार्ड, आभा आईडी पंजीकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, चांद नगर परिषद अध्यक्ष दान सिंह ठाकुर, ज़िला पंचायत सदस्य लखन कुमार वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बबलू पटेल, मंडल अध्यक्ष डॉ विजेंद्र ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीरज बंटी पटेल, मंडल अध्यक्ष नीरज रघुवंशी, मदन राय, रमाकांत पटेल, धरम वर्मा, वीरेंद्र सिंह पटेल, डॉक्टर विजेंद्र ठाकुर, राजेन्द्र पटेल, राधेश्याम रघुवंशी, वीरपाल इवनती, सत्य नारायण चौरिया, सरपंच श्रीमती रेणु गौतम रघुवंशी, जितेंद्र पटेल,सौरभ भारगर्व, राजू नारोटे, रिजवान कुरैशी, अलकेश लंबा, आस्तिक रघुवंशी, मुन्ना पटेल, सारंग पटेल, राकेश पटेल, रामदास पटेल, रामदयाल पटेल, अनिल ऊईके, राजेंद्र संदराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, डॉक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टॉफ और नगर सहित दूरदराज क्षेत्र से आए मरीज़ एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88