मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित और अमानक दवाएं जब्त

सीधी जबलपुर दर्पण । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश के परिपालन में आज स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चुरहट क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। जांच के दौरान विश्वास मेडिकल स्टोर में कोल्ड्रडिफ और नेक्ट्रो-डीएस सिरप एवं प्रतिबंधित/अमानक दवाओं के स्टाक को जब्त कर पंचनामा कार्यवाही की गई।
जांच के दौरान उपरोक्त मेडिकल स्टोर में पृथक से एक कमरा मिला, जिसमें एक मरीज को लेटाने की टेबल रखी मिली। जो कि उपचार कक्ष के रूप में प्रतीत हो रहा था। मौके पर उपस्थित मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप विश्वास ने अधिकारियों को बताया कि मेरे द्वारा दवाओं की बिक्री की जाती है और किसी प्रकार का उपचार नहीं किया जाता है। जब दवाओं की बिक्री के संबंध में लायसेंस की मांग की गई तो उसके द्वारा प्रादर्श-पी1 दस्तावेज उपलब्ध कराया गया। उक्त संदिग्ध दस्तावेज की सत्यता की जांच सक्षम अधिकारी से कराई जायगी। जांच टीम में तहसीलदार साक्षी गौतम, नायब तहसीलदार रामदरश सोनी, बीएमओ डॉ.वरूण सिंह, पटवारी विनोद द्विवेदी व दीपक तिवारी उपस्थित रहे।



