नेता प्रतिपक्ष ने सीएमओ को सौपा ज्ञापन, कर्मचारियों का तीन माह का वेतन दिपावली से पूर्व करे।

पांढुरना जबलपुर दर्पण । नगर पालिका द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों की पिछले तीन महा का वेतन नहीं होने से नेता प्रतिपक्ष सुरेश सुरजुसे ने सीएमओ राजकुमार इवनाती के नाम कार्यपालन यंत्री सोनू शक्रवार को ज्ञापन सौंपा है, उन्होंने बताया कुछ ही दिन में हिंदुभाइयो का सबसे बड़ा दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार होने के बावजूद नपा अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन नहीं कर पा रही है, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने नपा के सीएमओ को ग्यापन के माध्यम से नपा अधिकारी,कर्मचारियों का जल्द नियमित वेतन करने की मांग उठाई,।
नपा नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि नपा कर्मचारियों ने मुझे बताया कि उन्हें तीन महा की वेतन नहीं मिली है,और इन परिस्थिति में हमे परिवार का पालन-पोषण करने में बड़ी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। हम कर्ज लेकर गुजारा करने पर मजबूर है। इसके अलावा बैंक ईएमआई, बच्चों की स्कूल फीस और परिवार में अस्वस्थ्यता होने से परेशानी का सामना करने पर कर्मचारिगन मजबूर है कर्मचारियों की परेशानी को देख कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने सीएमओ राजकुमार इवानती को नपा कर्मचारियों का नियमित वेतन करने की मांग की है।इस अवसर पर नपा नेता प्रतिपक्ष सुरेश सुरजुसे, पार्षद संदीप बनाईत, पार्षद चंदा देशभ्रतार,कांग्रेस नेता योगेश खोडे, पूर्व पार्षद रुदेश जसूतकर, प्रमोद बांबल, काग्रेस नेता संजय राठौड़ ज्ञापन सोपते समय उपस्थित थे।



