कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि ने किसानों से की पंजीयन कराने की अपील

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । राज्य शासन द्वारा संचालित रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कोदो एवं कुटकी फसल का पंजीयन 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गई है कि वे निर्धारित अवधि में अपनी फसल का पंजीयन अवश्य कराएं ताकि योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा चयनित जिलों में कोदो एवं कुटकी का उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले में पंजीयन के लिए निर्धारित केंद्रों में तहसील हर्रई में सेवा सहकारी संस्था बटकाखापा, धनौरा और हर्रई, तहसील तामिया में तामिया एवं छिन्दी पातालकोट, तहसील जुन्नारदेव में जुन्नारदेव सेवा सहकारी संस्था, तहसील परासिया, उमरेठ एवं मोहखेड़ में सेवा सहकारी संस्था पगारा तथा तहसील अमरवाड़ा में सेवा सहकारी संस्था घोघरी को पंजीयन केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त किसान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र या स्वयं के मोबाइल अथवा कंप्यूटर से एमपी किसान एप पर जाकर भी पंजीयन कर सकते हैं। उप संचालक कृषि श्री सिंह ने जिले के सभी कोदो एवं कुटकी उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे समयावधि में अपनी फसल का पंजीयन अवश्य कराएं और रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।



