स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कांग्रेसी नेता मनीष कुशवाहा पर आपराधिक मामलादर्ज

लालबर्रा जबलपुर दर्पण । मुख्यालय के हृदय स्थल बस स्टैंड में बुधवार को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के कर्मचारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की बिना अनुमति के स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे थे। जिसका विरोध कांग्रेसी नेता मनीष कुशवाहा द्वारा किया गया और उन्होंने यह बात पूछी की आप बगैर अनुमति के स्मार्ट मीटर क्यों लगा रहे हो? उन्होंने शासन का फरमान बताते हुए कार्य में बाधा डाल रहे हो ऐसा कहकर कांग्रेसी नेता मनीष कुशवाहा के खिलाफ लालबर्रा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई, जबकि कांग्रेसी नेता मनीष कुशवाहा जनहित में स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे थेल लेकिन लालबर्रा कनिष्ठ यंत्री सरफराज कुरैशी उन्होंने उपभोक्ताओं को डरा धमका कर अनेक जगह पर स्मार्ट मीटर लगाए और जो नहीं लगाना चाह रहे थे। उन्हें धमकी दी थी अगर तुम्हारे द्वारा स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाएगा आपकी सर्विस लाइन से बिजली पोल में ही मीटर लगाकर बिल भेज दिया जाएगा। एक तरह से डराना धमकाना और गुंडागर्दी की प्रवृत्ति कनिष्ठ यंत्री सरफराज कुरैशी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की गई। इस मामले में आम जनमानस सरफराज कुरैशी के खिलाफ एक होकर लालबर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की मंशा बना रहे है। शायद डरा धमका कर स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में सरफराज कुरैशी पर मामला पंजीबद्ध हो सकता है।
तो हो सकता है लालबर्रा बंद
विदित हो कि इस मामले में जनता पूरी तरह से आक्रोशित हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस नेता मनीष कुशवाहा पर मामला पंजीबद्ध हो चुका है। अगर उन्हें जेल जाना पड़ा तो उनके समर्थन में आम जनमानस लालबर्रा नगर बंद की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे भी सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है फिर यह सरफराज कुरैशी इस मामले को इतना तूल देकर जबरदस्ती ही आम उपभोक्ताओं के साथ जबरदस्ती क्यों कर रहे हैं।
पुराने मीटरों को क्या कबाड़ में बेचेगी सरकार ?
गौरतलब रहे की मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुराने मीटरों को उखाड़ कर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, तो इन करोड़ों मीटरों को क्या सरकार कबाड़ में बचेगी या वह कंपनी जो स्मार्ट मीटर बना रही है वह आधे दाम पर खरीदेगी ? ऐसे में तो आम जनमानस जिनका पैसा टैक्स के रूप में सरकार को प्राप्त हो रहा है उसका दुरुपयोग ही हो रहा है।
इनका कहना है
पत्रकार वार्ता लेकर लालबर्रा कनिष्ठ यंत्री सरफराज कुरैशी ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर जनता के बीच में भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि इससे विद्युत खपत की सही जानकारी मिलेगी।
कनिष्ठ यंत्री
सरफराज कुरैशी,लालबर्रा
डरा धमका कर लगा रहे स्मार्ट मीटर मामले में कांग्रेस नेता मनीष कुशवाहा ने कहा कि शासन के दबाव में आकर इनके द्वारा जनता को डरा धमका कर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है जो कि अनुचित है। जबकि उपभोक्ताओं की अनुमति के बाद ही मीटर बदलना चाहिए।
कांग्रेस नेता
मनीष कुशवाहा,लालबर्रा



