कमिश्नर जबलपुर संभाग बी. चंद्रशेखर ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी में ली बैठक

डिंडौरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कमिश्नर जबलपुर बी. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए।इस अवसर पर कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू अरूण विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, शहपुरा एसडीएम काजल जावला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेश मरावी सहित जिला व जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।कोविड अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश बैठक में बी चंद्रशेखर द्वारा दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई है।
घर-घर जाकर करें वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित-बैठक में कमिश्नर बी.चंद्रषेखर ने कहा कि वैक्सीनेशन में प्रगति लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओ को घर-घर जाकर संपर्क करने के निर्देश दें, अभियान में लोगों को समझाइश दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है।उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को प्रथम डोज लग चुका है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में दूसरा डोज जरूर लगाएं। कमिश्नर बी. चंद्रशेखर ने कहा कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन, बिस्तर, दवाईयां एवं आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था हो जिससे किसी भी प्रकार का संक्रमण होने पर मरीजों का सफल उपचार किया जा सके। कमिश्नर बी. चंद्रशेखर ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी में बच्चों की चिकित्सा सुविधा के लिए आइसीयू बिस्तरों का विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में वेंटीलेटर का उपयोग करने के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने को कहा। कमिश्नर बी. चंद्रषेखर ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।



