बरखेड़ा भरदा में महिलाओं का विस्फोट

कटनी जबलपुर दर्पण । जिले में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन पूरी तरह मूक दर्शक बन गया है। थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा भरदा में हालात तब बिगड़ गए जब गांव की महिलाओं ने तंग आकर सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर दिया।
गांव की माताओं-बहनों ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन को खुली चुनौती दी — “जब तक शराब की बिक्री बंद नहीं होगी, तब तक सड़क नहीं छोड़ेंगे!”
लगभग एक घंटे से जाम जारी रहा, लेकिन प्रशासन का एक भी अधिकारी मौके पर पहुंचना जरूरी नहीं समझा। यह लापरवाही ग्रामीणों के गुस्से को और भड़काने वाली साबित हुई।
महिलाओं ने साफ कहा कि गांव-गांव, गली-गली में खुलेआम शराब बिक रही है, और पूरा खेल खाकी और खादी के संरक्षण में चल रहा है। शराब माफिया बेखौफ हैं, और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं — न विधायक बोल रहा, न सांसद, न विपक्ष।



