एसडीएम श्री जैन व भारसाधक की उपस्थिति में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत कृषि उपज सोयाबीन की नीलामी की गई

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । कृषि उपज मण्डी समिति छिन्दवाडा में एसडीएम सुधीर कुमार जैन एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति छिन्दवाडा की उपस्थिति में आज भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत कृषि उपज सोयाबीन की नीलामी की गई। पंजीकृत किसान सुखदेव साहू का सोयाबीन 4101 रूपये प्रति क्विंटल की दर से डागा ब्रदर्स द्वारा क्रय किया गया। सोयाबीन के अधिकतम भाव 4335 रूपये तथा न्यूनतम 3701 रूपये प्रति क्विंटल रहे, सोयाबीन की अनुमानित आवक 122 क्विंटल रही। नीलामी प्रक्रिया में प्रतीक शुक्ला, कलीराम साहू, केदार शाह, शांतिलाल सुराना, आशुतोष डागा, अशोक संचेती, मोहन साहू, रवि साहू एवं मंडी सचिव मनोज चौकीकर, मंडी निरीक्षक देवेन्द्र धुर्वे तथा अन्य व्यापारी, मंडी कर्मचारी, कृषक, हम्माल-तुलावटी उपस्थित थे।



