जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आकाश खरे, नगर निगम कमिश्नर सी.पी. राय, ट्रैफिक पुलिस, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, एनएचएआई, खाद्य आपूर्ति विभाग, आरटीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले की सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में चिन्हित किए गए 8 ब्लैक स्पॉट्स पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। एनएचएआई के साइट इंजीनियर द्वारा बताया गया कि इन स्थलों पर शॉर्ट टर्म रिस्टोरेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने इस कार्य को असंतोषजनक बताया। इस पर कलेक्टर श्री नारायन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 नवम्बर तक सभी कार्यों को निर्धारित मानक के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अनुपस्थित रहने पर भी नाराजगी जताई। कलेक्टर श्री नारायन ने ‘राहगीर योजना’ एवं ‘नगदी रहित उपचार योजना’ के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी अस्पतालों में राहगीर योजना के फ्लैक्स लगाए जाएं । बैठक में यातायात नियंत्रण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम को जेल तिराहा, सत्कार तिराहा और यातायात चौक पर पुराने ट्रैफिक सिग्नल हटाकर शीघ्र नए सिग्नल लगाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री नारायन ने बिना हेलमेट एवं ट्रिपल सवारी वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा सड़कों तक सामान फैलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए लगातार निरीक्षण और कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस विषय पर रोजाना मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ ही उन्होंने ढाबों एवं अहातों में अवैध शराब बिक्री पर सतत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए ।



