कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक आयोजित

सीधी जबलपुर दर्पण । जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कार्यालय जवाहर भवन सीधी में आज एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कांग्रेस संगठन की मजबूती, जनसंपर्क अभियान और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के दृष्टिगत अत्यंत सार्थक एवं निर्णायक रही। बैठक में जिला प्रभारी दिलीप मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में चुरहट विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद प्रधान, सीधी विधानसभा प्रभारी विनोद शर्मा, सिहावल विधानसभा प्रभारी रविंद्र तिवारी, धौहनी विधानसभा प्रभारी अशोक पैगाम एवं प्रदेश प्रवक्ता सीधी जिले की सोशल मीडिया प्रभारी शिम्पी अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आगामी महीनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों, अभियानों और आंदोलनात्मक गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की गई। इस दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन आंदोलन के रूप में व्यापक रूप से आगे बढ़ाने तथा कांग्रेस के सिद्धांतों एवं नीतियों को गांव.गांव तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिले के संगठन प्रभारी दिलीप मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक होना चाहिए। प्रत्येक कार्यक्रम के पश्चात उसकी समीक्षा जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए ताकि संगठन की कार्यशैली और अधिक सशक्त बन सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता की आवाज है, इसलिए संगठन की मजबूती ही जनहित की मजबूती है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जिले के बूथ स्तर तक के संगठन का नए सिरे से गठन किया जा रहा है। इसमें सक्रिय, कर्मठ एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कांग्रेसजनों को प्राथमिकता दी जा रही है। आने वाले समय में यही प्रक्रिया ब्लॉक एवं जिला स्तर के संगठन में भी अपनाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की रीढ़ बूथ कार्यकर्ता होता है, इसलिए प्रत्येक बूथ पर सशक्त टीम का गठन कांग्रेस के भविष्य के लिए आवश्यक है।
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर भी हुई चर्चा
बैठक में उपस्थित सभी विधानसभा प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं ने श्वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को घर-घर तक पहुँचाने और इसे एक व्यापक जन आंदोलन बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। नेताओं ने कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्षरत रहेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, पूर्व जिलाध्यक्षों, पूर्व पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों, मंडलम, सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



