भव्य और दिव्य रामकथा का आयोजन जमुनिया बरेला में

जबलपुर दर्पण । परहंस दादा ठनठन पाल महराज की समाधी स्थल पर आज से 12 दिसम्बर तक परमपूज्य गुरुदेव स्वामी गिरीशानंद जी सरस्वती के मुखारविंद से भव्य रामकथा का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन मंगलवार को प्रातः 10 बजे भैरव बाबा मंदिर, बरेला से 501 कलशों के साथ शुरू होगा। कथावाचक स्वामी गिरीशानंद जी सरस्वती बघी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे, और साथ में कीर्तन मंडल, सजीव झांकी, श्याम बैंड भी शामिल होंगे।नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बरेला नगरवासियों को धर्म लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आयोजन में देश के महान संत महात्मा भी पधारेंगे।समिति संरक्षक विधायक सुशील तिवारी, अध्यक्ष राजेश सोनी, महासचिव अरविंद तिवारी, और आयोजन समिति से अवधेश नवेरिया, स्मिता, रमेश, दिनेश, उमेश, अखिलेश नवेरिया, प्रतीक दुबे ने सभी भक्तजनों से इस दिव्य आयोजन में आने और धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है।



