सूखा नाला सडक़ अपनी दुर्दशा पर बहा रही आशु, जमीन की हो रही कालाबाजारी: मुन्नू

सीधी जबलपुर दर्पण । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीधी नगर पालिका परिषद के दो बार अध्यक्ष रहे देवेंद्र सिंह मुन्नू ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनी सूखा नाला सडक़ पर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न कार्यों एवं सूखा नाला के सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड रुपए प्रदान किए थे, किंतु आज तक यह सडक़ पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सकी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू ने कहां की राजस्व विभाग की मिलीभगत से सूखा नाला के किनारे निर्मित सडक़ के शेष हिस्से और सरकारी जमीन में लोगों को कब्जा करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। सूखा नाला की सडक़ का मार्ग लगभग 100 फुट अभी शेष है। किंतु इस मार्ग के पूर्ण न होने के कारण इस योजना का लाभ समग्र रूप से नगर वासियों को नहीं प्राप्त हो रहा है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू ने कहा कि सीधी नगर वासियों एवं मेरी महत्वाकांक्षी परियोजना थी कि सीधी एक मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप हो, जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार करते हुए 28 जुलाई 2018 को स्वीकृति दी और 25 करोड़ का बजट भी आवंटन किया था। किंतु मुख्यमंत्री अधो संरचना के अंतर्गत बनने वाली सडक़ और सूखा नाला का सौंदरीकरण आज भी जनता जनार्दन के लिए एक स्वप्न की भांति है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नू ने कहा कि इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए हमने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया। निविदा, टेंडर व अन्य प्रक्रियाएं मेरे कार्यकाल में हुई किंतु उसके बाद की व्यवस्थाएं मेरे बाद बने अध्यक्ष के कार्यकाल में हुई थी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से तत्काल तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सूखा नाला के सौंदरीकरण हेतु तत्काल कदम उठाएं और सडक़ के किनारे हो रहे अतिक्रमण को तत्काल रोके। साथ ही बनी हुई सडक़ की गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि यह सडक़ कई जगह से उखड़ रही है। स्ट्रीट लाइट भी बंद है।
डैनिहा मार्ग गुणवत्ता विहीन, हो जांच
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू ने कहा कि नगर पालिका की डैनिहा मार्ग लगभग एक करोड़ की लागत से बनाया गया था किंतु गुणवत्ता विहीन होने के कारण वह सडक़ टूटने लगी जिसके कारण आनन फानन में इस कंक्रीट सडक़ का डामरीकरण कर दिया गया। डैनिहा मार्ग सहित अन्य नगर पालिका सडक़ मार्ग में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी भी कड़ाई से जांच होनी चाहिए।



