चुरहट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

सीधी जबलपुर दर्पण । कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सभी की है और यह तभी संभव है जब हम सभी को साथ लेकर चलें खासतौर से उन गरीबों और वंचितों को जिन्हें मदद की दरकार है। उनसे मिले हाल-चाल पूछे उनका सहयोग करें इसी समन्वय और सहयोग की भावना से आधी समस्याएं हल हो जाती हैं। यह बातें चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने कल चुरहट में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहा कि 4 नवंबर से मतदाता सूची के गहन पुनिरीक्षण कार्य में सतत निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सही मतदाता का नाम कट न पाए और किसी गलत मतदाता का नाम जुड़े ना। क्योंकि भाजपा कांग्रेस पक्ष के मतदाताओं का नाम काटने का षड्यंत्र करेगी। आज मैं जो कुछ हूं आपकी बदौलत हूं। आज की इस मीटिंग में कुछ चेहरे दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने दाऊ साहब के साथ काम किया, अधिकांश अब नहीं है किंतु उनका परिवार है। उन परिवारों से मिले सहयोग और सलाह ने इससे पार्टी को ताकत मिलेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बैठक में बडख़रा से करुई खांड़ तक 117 पोलिंग, 27 सेक्टर तथा 13 मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र चुरहट के कांग्रेस संगठन प्रभारी शिव प्रसाद प्रधान ने की। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भदौरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामभिलास पटेल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रतीभान पटेल, चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस मीडिया प्रभारी सोमेश्वर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, महिला कांग्रेस की श्रीमती शशि कला दुबे, किसान सभा अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय, शंभू द्विवेदी, बैजनाथ सिंह, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, भारत सिंह, कमलेश्वर सिंह सहित कांग्रेस एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में दाऊ साहब स्व. अर्जुन सिंह की छायाचित्र पर राहुल भैया सहित सभी कांग्रेस नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर पुण्य स्मरण किया।
कांग्रेस कार्यालय उद्घाटित
इस अवसर पर अजय सिंह राहुल भैया ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय का शिव विद्यालय भवन के कक्ष में शुभारंभ किया। राहुल भैया नया सा व्यक्ति की कार्यालय खुल जाने से संगठन के कार्य संचालन में सरलता होगी। साथ ही यह कार्यालय जन सेवा का केंद्र भी बनेगा।



