ऑपरेशन “प्रहार 2.0” के तहत नवानगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली जबलपुर दर्पण । रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन प्रहार 2.0” अभियान के तहत नवानगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कोडीन युक्त अवैध कफ सिरप ONREX (Wings कंपनी) बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा, सीएसपी विन्ध्यनगर पी.एस. परस्ते तथा थाना प्रभारी नवानगर कपूर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को थाना नवानगर में पदस्थ सउनि डॉ. अजीत सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नंदगांव निवासी अरुण विश्वकर्मा अवैध रूप से कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने के लिए निगाही मोड़ नर्सरी रेलवे पटरी के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।
पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरुण विश्वकर्मा पिता पप्पू विश्वकर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम नंदगांव थाना नवानगर, जिला सिंगरौली बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से Wings कंपनी की ONREX ब्रांड की 100 एमएल की 6 शीशियाँ बरामद की गईं, जिन पर 10 mg कोडीन युक्त पदार्थ लिखा पाया गया। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
बरामद सिरप (कुल 6 शीशियाँ, कीमत लगभग ₹1020) को गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर थाना नवानगर में अपराध क्रमांक 250/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।
पुलिस आरोपी से यह भी पूछताछ कर रही है कि उसने यह प्रतिबंधित सिरप कहाँ से खरीदी, किस माध्यम से लाता था, और इस अवैध कारोबार में अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं। संपूर्ण नेटवर्क की जांच जारी है।
सराहनीय भूमिका – इस कार्रवाई में सउनि डॉ. अजीत सिंह, सउनि अरविंद चतुर्वेदी, प्र.आर. 305 प्रवीण सिंह, प्र.आर. 31 राजा ठाकुर, आर. 82 अमृत राजपूत, आर. 314 विकास मौर्य एवं आर. 570 दिलीप धाकड़ की उल्लेखनीय भूमिका रही।



