13 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ पमरे ने बनाया रिकार्ड38.12 मिलियन टन माल किया लदान

जबलपुर दर्पण। पश्चिम मध्य रेल में नए साल की शुरुआत से ही गुड्स लोडिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में और वाणिज्य विभाग तथा परिचालन विभाग एवं बीडीयू टीम के संयुक्त प्रयासों से चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसम्बर 22 तक 38.12 मिलियन टन माल लदान कियागया हैं, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई लोडिंग 33.64 मिलियन टन की तुलना में 13.32 प्रतिशत अधिक है।अकेले दिसम्बर माह की बात करे तो 4.58 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 04.26 मिलियन टन की तुलना में 07.59 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार हर महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि अप्रैल माह में 4.34 मिलियन टन, मई में 4.64 मिलियन टन, जून में 4.31 मिलियन टन, जुलाई में 4.28 मिलियन टन, अगस्त में 4.11 मिलियन टन, सितम्बर माह में 4.16 मिलियन टन, अक्टूबर में 3.73 मिलियन टन, नवम्बर में 4.01 मिलियन टन तथा दिसम्बर में 4.26 मिलियन टन माल लदान किया गया।



