राज्य स्तरीय लोक संसद जनप्रेरणा शिखर पुरस्कार समारोह 2025 मुंबई में संपन्न

मुंबई जबलपुर दर्पण । समाज के प्रेरक व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित राज्य स्तरीय लोक संसद जनप्रेरणा शिखर पुरस्कार समारोह 2025 का भव्य आयोजन 28 अक्टूबर को मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान सभागार में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
यह समारोह क्रांति ग्राम विकास संस्था एवं विश्वनायक लोकसभा फाउंडेशन, महाराष्ट्र – बीड के संयुक्त तत्वावधान में, युवा अध्यक्ष सुरेश यादव की संकल्पना पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे —
- ओमप्रकाश शेटे साहब, अध्यक्ष, आयुष्मान भारत मिशन समिति, महाराष्ट्र राज्य
- प्रसिद्ध अभिनेत्री अलकाताई कुबल
- अभिनेत्री डॉ. निशिगंधा वाड
- फिल्म अभिनेता रोहित कोकाटे
- समाजसेवी, पत्रकार एवं उद्यमी के. रवि दादा
- वरिष्ठ अधिवक्ता शंकरजी चव्हाण
इन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
समारोह में महाराष्ट्र के भिवंडी के प्रतिष्ठित व्यवसायी छगन पाटिल साहब को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राज्यभर से आए अनेक समाजसेवियों, शिक्षकों, कलाकारों, उद्यमियों, पत्रकारों और संस्थाओं को “लोक संसद जनप्रेरणा शिखर पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कौशल विकास, कृषि और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुहासिनी केकाने, सूरज भोईर, सीईओ अन्वित दास सहित अनेक गणमान्य नागरिक, कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक सुरेश यादव ने सभी अतिथियों, सहयोगियों, पत्रकारों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“ऐसे आयोजन समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं तथा युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की दिशा दिखाते हैं।”
यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार) से संबद्ध क्रांति ग्राम विकास संस्था, बीड की पहल पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



