हेलमेट विक्रेता दुकानों का अधिकारियों के दल ने किया निरीक्षण

बालाघाट जबलपुर दर्पण । कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशानुसार 02 नवंबर को मुख्यालय बालाघाट शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर संचालित हेलमेट दुकानों का निरीक्षण नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया, नापतौल विभाग के निरीक्षक कछवाहा एवं पुलिस की उपस्थिति में किया गया । अंबेडकर चौक पर संचालित हेलमेट की दुकान, मार्केट रोड पर सचिन माहूले एवं नरेश चावलानी की दुकान का निरीक्षण किया गया । जिसमें दुकानदारों के पास आईएसआई आईएसआई मार्क वाले स्टड्स एवं स्टीलबर्ड कंपनी के आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पाए गए । इसी कड़ी में गोंदिया रोड स्थित दुकान एवं पुलिस लाइन चौक पर संचालित हेलमेट की दुकान का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पाए गए। दुकानों पर उपस्थित विक्रेता एवं नागरिकों को हिदायत दी गई कि वह आईएसआई मार्क देख कर ही हेलमेट खरीदें ।



