थानेगांव में उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ

बालाघाट जबलपुर दर्पण। जीवन मिशन के तहत विकासखण्ड लांजी के ग्राम थानेगांव में निर्मित 100 कि.ली. क्षमता एवं 12 मीटर स्टेजिंग की उच्च स्तरीय टंकी दिनांक 28 अगस्त को धराशायी हो गयी थी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीएल उईके ने बताया कि ठेकेदार मेसर्स रायसिंग एंड कंपनी बालाघाट द्वारा नवीन उच्च स्तरीय टंकी के निर्माण की मौखिक सहमति के आधार पर एवं मुख्य अभियंता जबलपुर परिक्षेत्र जबलपुर के निर्देशानुसार ग्राम थानेगांव की नवीन उच्च स्तरीय टंकी निर्माण के लिए 31 अक्टूबर को कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। राफ्ट फुटिंग का कार्य ठेकेदार मेसर्स रायसिंग एंड कंपनी बालाघाट द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि टंकी का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए अन्यथा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



