जबलपुर के तनिष्क शुक्ला ने रचा इतिहास, इंडियन आइडल में प्लैटिनम माइक जीतकर टॉप 16 में बनाई जगह

जबलपुर दर्पण । होनहार युवा गायक तनिष्क शुक्ला ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। तनिष्क ने टेलीविज़न के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो “इंडियन आइडल” में प्लैटिनम माइक प्राप्त कर टॉप 16 में स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
तनिष्क ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्लैटिनम माइक जीतकर जबलपुर का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। तनिष्क के परिजनों और शहरवासियों में खुशी की लहर है और सभी उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं।
हम तनिष्क के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपनी संगीत यात्रा में नई ऊँचाइयाँ छुएंगे। तनिष्क की इस सफलता से न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि पूरे शहर को उन पर नाज है।



