मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस से जतारा विधानसभा अध्यक्ष चुने गए अनुज रजक

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन विस्तार की प्रक्रिया के तहत नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। इसी क्रम में जतारा विधानसभा क्षेत्र से अनुज रजक को युवा कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है।
अनुज रजक के चयन से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा हितों की लड़ाई, बेरोजगारी, शिक्षा, खेल और समाजिक मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में युवाओं को संगठन से जोड़ने और जन हितैषी गतिविधियों को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया।
स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अनुज रजक को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र के युवा और अधिक सशक्त होंगे।



