जगदीश द्विवेदी की क्रेशर मशीन के खिलाफ किसानों ने उठाई आवाज

पांढुरना जबलपुर दर्पण। जिला मुख्यालय में क्रेशर मशीन के माध्यम से पत्थरों को तोड़कर इमारत निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए में लगने वाली गिट्टी का निर्माण बड़ी संख्या में किया जाता है जिसमें खनन विभाग के कई नियम भी है जिसका पालन कुछ क्रेशर संचालक नहीं करते हैं उनमें से एक है जिले के पीपला नारायण बार निवासी जगदीश द्विवेदी जिनकी क्रशर जिला मुख्यालय के ग्राम हिवरा सेनाडवार के नजदीक सूरजवाला स्टोन क्रशर के नाम से संचालित की जाती है इसी क्रेशर के खिलाफ किसानों द्वारा आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया किसानों के अनुसार बिना किसी जानकारी के जगदीश द्विवेदी अपने क्रेशर में पत्थर निकालने के लिए ब्लास्टिंग का उपयोग करता है इसी ब्लास्टिंग के कारण कृषि भूमि के जल स्रोत का पानी जिसमें ट्यूबवेल एवं कुए शामिल है धरातल में जा रहा है क्रेशर के आसपास के जल स्रोत का पानी धरातल में जा रहा है जिसके लिए यह क्रेशर जिम्मेदार है नियम के अनुसार क्रेशर के चारो और कई फीट तक टीन या अन्य संसाधन से क्रेशर से उड़ने वाली बारीक पत्थर की डस्ट से बचाओ का उपयोग क्रेशर संचालक जगदीश द्विवेदी नहीं कर रहा जिसके कारण ग्रामीण किसानों की फैसले खराब हो रही है जिसके लिए किसान राजेश धरपुरे, मधुकर भारसकरे, हरिओम पराड़कर, नत्थू, भैयालाल, गणपति, कलाबाई, पंजाब नेहारे, वासुदेव, मारुति आदि किसानों द्वारा क्रेशर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है एवं क्रेशर की जांच करने की मांग भी रखी गई



