बालाघाट दर्पण

जिले की 150 बालिकाएं टाटा इलेक्ट्रानिक्स में रोजगार के लिए बैंगलोर रवाना

बालाघाट जबलपुर दर्पण । जिले के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार दिलाने के लिए कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 06 नवम्बर को 150 बालिकाओं को बैंगलोर के लिए रवाना किया गया है। इन बालिकाओं को कलेक्ट्रेट कार्यालय से झंडी दिखाकर बैंगलोर के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर मृणाल मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, एसडीएम गोपाल सोनी, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, शिक्षाविद श्रीमती लता एलकर, अभय सेठिया, आशीष मिश्रा, तपेश असाटी एवं अन्य‍ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मीना ने इस अवसर पर टाटा इलेक्ट्रानिक्स बैंगलोर में जाब के लिए जाने वाली बालिकाओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह बालिकाओं के नये भविष्य एवं कैरियर के लिए आगे बढ़ने का दिन है। बालिकाऍ बैंगलोर में जाकर अनुशासन के साथ लगन से अपना काम करें और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले के लगभग 04 हजार युवाओं का जाब के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट कराया गया है। कंपनियां पात्र युवाओं को जाब के साथ पालीटेक्निक डिप्लोमा व बीटेक करने का अवसर भी दे रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सेवी एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 28 अक्टूबर को सांदीपनी विद्यालय बालाघाट में रोजगार मेले का आयोजन कर उनमें देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा मोटर्स एवं टाटा इलेक्ट्रानिक्स को आमंत्रित किया गया था। इस मेले में 1500 से अधिक युवाओं का इंटरव्यू लेकर कंपनियों द्वारा चयन किया गया है। 02 नवम्बर को इन चयनित युवाओ की काउंसलिंग कर उन्हें देश के बड़े शहरों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनकी शंका समस्याओं का समाधान किया गया। इस काउंसलिंग में युवाओ के परिजन भी उपस्थित थे।
बैंगलोर जाने वाली बालिकाओं में जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बालिकायें भी शामिल है। मलाजखंड क्षेत्र के ग्राम टिंगीपुर के कृषक परिवार की बेटी किरण मरावी, वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम खापा की रविना व करिश्मा लांजेवार के साथ ही किरनापुर क्षेत्र के ग्राम अकोला, कटंगी क्षेत्र के ग्राम नवेगांव, लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बिरसोला, बहियाटिकुर सहित बैहर, बिरसा, परसवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की बालिकाऍ बैंगलोर के लिए रवाना हुई हैं। मंडला जिले के नैनपुर की बालिका मुस्कान परते भी बैंगलोर के लिए रवाना हुई है। इन बालिकाओं को टाटा इलेक्ट्रानिक्स कंपनी द्वारा एप्पल कंपनी के लिए मोबाईल बनाने का जाब दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा इन बालिकाओं को लगभग 15 से 20 हजार रुपये का वेतन दिया जायेगा और भोजन व रहने की व्यवस्था की जायेगी। कंपनी द्वारा बालिकाओं का पीएफ भी जमा कराया जायेगा। बैंगलोर जाने वाली इन बालिकाओं में कक्षा 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, बीए, एमए की पढ़ाई वाली बालिकायें शामिल हैं।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को बैंगलोर में जाब मिलने से न केवल उनका भविष्य अच्छा बनेगा बल्कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और जिले की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। जिले के युवाओ को रोजगार मेले में लाने, उनकी काउंसलिंग कराने एवं अहमदाबाद बैंगलोर जैसे बड़े शहरो तक पहुंचाने में समाज सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आशीष मिश्रा व तपेश असाटी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88