नहीं रुक रहा मोटर साईकिल चोरी का सिलसिला

कटनी जबलपुर दर्पण । कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ग चौराहा स्थित स्पर्श अस्पताल के पास से अज्ञात चोरों ने खड़ी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गई बाइक की कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है।पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह चाका वार्ड नंबर 8, थाना कुठला का निवासी है और ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है। दिनांक 3 नवंबर 2025 को वह अपने चाचा की मोटरसाइकिल एमपी-21 एमएल-8256 से चाका से स्पर्श अस्पताल के पास किसी काम से आया था। दोपहर करीब 2 बजे उसने बाइक को अस्पताल के पीछे वाली गली में खड़ा किया और पेमेंट लेने चला गया।करीब एक घंटे बाद जब वह वापस लौटा तो देखा कि जहां बाइक खड़ी की थी, वहां वाहन मौजूद नहीं था। आसपास तलाश करने पर भी मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। पीड़ित का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी चाचा की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये है।काफी तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं चलने पर उसने थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा बी. एन. एस. 303(2) के तहत प्रकरण दर्ज किये गया है



