घुनवारा के ढाबों पर डीज़ल–पेट्रोल का अवैध कारोबार!

सतना / मैहर जबलपुर दर्पण । अमदरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि घुनवारा क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर लंबे समय से अवैध रूप से डीज़ल, पेट्रोल और कोयले का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार में अमदरा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी सुखीलाल चौधरी की भूमिका पर गंभीर संदेह जताया जा रहा है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा 21 अगस्त 2025 को सुखीलाल का ट्रांसफर मैहर कोतवाली कर दिया गया था। इसके बावजूद पुलिसकर्मी अब तक अमदरा थाना में ही डटे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि ट्रांसफर के बाद भी उनका यहां टिके रहना कई सवाल खड़े करता है।
जानकारी के मुताबिक, सुखीलाल पिछले चार वर्षों से अमदरा थाना में पदस्थ हैं और उन्हें सूचना संकलन जैसे अहम दायित्व सौंपे गए हैं। रात्रि के समय अधिकतर उनकी ड्यूटी लगाई जाती है, जिसके दौरान वे अपने निजी वाहन से हाईवे पर सक्रिय रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यही समय अवैध ईंधन कारोबार के लेन-देन का भी होता है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि मामले की जांच कर तत्काल पुलिसकर्मी को अमदरा थाना से हटाया जाए, ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके और थाना क्षेत्र में पारदर्शिता बहाल हो सके।



