विवेक पाण्डेय के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

सीधी जबलपुर दर्पण । प्रदेश के शिवसेना उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय द्वारा सिविल सर्जन के ऊपर कालिख पोतने के बाद उन्हे जेल की हवा खानी पड़ रही है। इस मामले को लेकर अब शिवसेना के प्रदेश स्तरीय नेता आज आंदोलन किए। इस दौरान अन्य समाजसेवी भी उनके साथ रहे। इस दौरान गांधी चौक में धरना के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश से पहुंचे शिवसेना पदाधिकारियों, स्थानीय राजनीतिक- सामाजिक संगठनों और आम जनता ने गांधी चौक से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे और डॉ. बबिता खरे पर तत्काल कार्रवाई की मांग ट्रांसफर या सस्पेंशन की मांग उठाया गया है। आउटसोर्स भर्ती घोटाले की जांच, स्वास्थ्य विभाग में हुई कथित गड़बडिय़ों पर तत्काल एफआईआर और विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच की मांग। अस्पताल परिसर में पानी बहने हर जगह गंदगी से मरीज और परिजन परेशान, पार्किंग पर स्थानीय गुंडों द्वारा अवैध वसूली, जनता के सम्मान और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर कालिख, शिवसेना की अल्टीमेटम चेतावनी आदि शामिल रही। आंदोलन में प्रमुख रूप से शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे मध्य प्रदेश संगठन प्रमुख चरित्र शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष एवं आईटीसी प्रदेश अध्यक्ष नाहर सिंह एवं युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रभात पुरनिया, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला सचिव ऋषि शुक्ला, जिला सहसचिव विक्रम सिंह चौहान समाजसेवी पुष्पराज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रीना मिश्रा, जिला मंत्री सुनील रावत, सहसंयोजक राजन मिश्रा सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।



