मुस्कान अभियान” की बड़ी सफलता — जमोड़ी पुलिस ने 02 माह पूर्व गुम हुई नाबालिग को सुरक्षित किया बरामद

सीधी जबलपुर दर्पण । जिला सीधी में पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल नेतृत्व में संचालित “मुस्कान अभियान” लगातार सफलताएं दर्ज कर रहा है। अभियान का उद्देश्य गुमशुदा बच्चों को शीघ्रता से खोजकर सुरक्षित उनके परिवारों तक पहुँचाना है।
📌 मामला : 29 अगस्त 2025 — थाना जमोड़ी
थाना जमोड़ी में धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज नाबालिग बालिका की गुमशुदगी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तकनीकी विश्लेषण किया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
📍 उत्तर प्रदेश से बदलकर आया ठिकाना — सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी
जांच के दौरान पता चला कि बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी पहले मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) में ठहरा हुआ था। पुलिस की सक्रियता भांपकर वह बालिका को लेकर अपने मूल निवास अकोरी थाना क्षेत्र सेमरिया आ गया।
थाना जमोड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित कर अकोरी भेजी।
टीम ने आरोपी को निर्माणाधीन मकान में बालिका संग छिपे हुए पाया। पुलिस की घेराबंदी देखकर आरोपी ने रात में भागने की कोशिश की, परंतु टीम ने उसे तत्काल पकड़ लिया और बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया।
महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी ने एक शादी समारोह में मुलाकात के बाद शहर जैसे जीवन के सपने दिखाकर उसे बहकाया और शारीरिक शोषण भी किया।
बालिका को विधि अनुसार संरक्षण में लेकर परामर्श दिया गया तथा उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने अपनी बच्ची को सकुशल पाकर पुलिस के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
संपूर्ण कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
👏 सराहनीय योगदान:- इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई में—
थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक आर. डी. साकेत, प्रआर. गुरुप्रसन्न, आरक्षक नीरज, महिला आरक्षक सविता तिवारी, तथा सायबर सेल के आर. प्रदीप मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
🗣️ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी का संदेश
“मुस्कान अभियान हर उस परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास है, जिनके बच्चे गुम हो जाते हैं। सीधी पुलिस उनकी सुरक्षा और शीघ्र बरामदगी के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”



