रीवा में मॉडिफाइड वाहनों पर सख्ती: परिवहन विभाग ने जप्त किए वाहन

रीवा जबलपुर दर्पण । कलेक्टर रीवा के आदेशानुसार जिले में अवैध रूप से मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। सिरमौर चौराहा और टीआरएस कॉलेज चौराहा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चार मॉडिफाइड चार पहिया वाहनों को मौके पर ही जप्त कर लिया गया जिसमे आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक,मोबाइल एसेसिरीज आदि की दुकान खोलकर चलाई जा रही थी। जप्त वाहनों को परिवहन कार्यालय रीवा लाया गया और वाहन सुरक्षित खड़ा कराया गया। विभाग द्वारा सभी वाहन मालिकों को मूल दस्तावेज सहित निर्धारित समय के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेज सही न होने या मॉडिफिकेशन के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा ध्वनि प्रदूषण, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले और अवैध मॉडिफिकेशन वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे वाहनों के मूल स्वरूप में परिवर्तन कर दिया जाता है जिससे वाहन के मूल पंजीयन का भी पता नहीं चलता l नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने वाहनों में किसी भी तरह का अवैध संशोधन न करवाएं।



