मैहर को मिल रही नई उड़ान, हेलीकॉप्टर सेवा से बढ़ेगी सुविधाः कमलेश सुहाने

मैहर जबलपुर दर्पण । स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार एक बड़ा कदम उठा रही है। इसी क्रम में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और एयर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मैहर से चित्रकूट के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा कल से औपचारिक रूप से शुरू होगी बीजेपी जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय मैहर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा इससे यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेगा। सुहाने ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से धार्मिक स्थलों के दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा स्थानीय निवासियों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और विकास को गति मिलेगी।



