उप मुख्यमंत्री ने किया निजी अस्पताल का शुभारंभ

रीवा जबलपुर दर्पण । उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पीटीएस चौराहे में स्थित निजी हास्पिटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने हास्पिटल के संचालकों को बधाई देते हुए इस हास्पिटल से रीवा शहरवासियों तथा आसपास के रोगियों को बेहतर उपचार सुविधा मिलेगी। अस्पताल में उपलब्ध आधुनिकतम मशीनें तथा प्रशिक्षित डॉक्टर रोगियों का उपचार करने में महत्पूर्ण योगदान देंगे। रीवा में पिछले पाँच वर्षों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। यह अस्पताल भी इसका महत्वपूर्ण भाग बनेगा। यह अस्पताल रोगियों के लिए महत्वपूर्ण उपचार केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का भ्रमण करके आधुनिक चिकित्सा उपकरणों तथा उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, अस्पताल के संचालकगण, विशेषज्ञ डॉक्टर तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।



