जिले में अब तक 907676 मतदाताओं के गणना पत्रक हुए डिजिटाइज्ड
रीवा जबलपुर दर्पण । जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। मतदाता के सत्यापन के लिए गणना पत्रक का शत-प्रतिशत वितरण कर दिया गया है। अब सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर उसे संकलित कर रहे हैं। कई बीएलओ ने अपने सभी मतदाताओं के गणना पत्रक संकलित करके शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर दिया है। अन्य बीएलओ गणना पत्रक संकलित करके बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज कर रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 23 नवम्बर को शाम 6 बजे तक मतदाताओं से 907676 गणना पत्रक प्राप्त कर इसे डिजिटाइज कर लिया गया है। यह कुल लक्ष्य का 65.27 प्रतिशत है। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में लक्ष्य का 69.12 प्रतिशत, सेमरिया में 69.60 प्रतिशत, त्योंथर में 65.63 प्रतिशत, मनगवां में 62.08 प्रतिशत, रीवा में 60.22 प्रतिशत तथा गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में 65.33 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक संकलित कर रहे हैं। अब तक विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 155076, मनगवां में 156547, रीवा में 136690, सेमरिया में 159144, सिरमौर में 155318 तथा विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 144901 गणना पत्रक डिजिटाइज किए जा चुके हैं। मतदाताओं से बड़ी संख्या में गणना पत्रक प्राप्त हो गए हैं। इन्हें डिजिटाइज करने के लिए पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक तथा अन्य तकनीकी कर्मचारी बीएलओ को लगातार सहयोग कर रहे हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में गणना पत्रक भरवाने और संकलित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिले भर में गणना पत्रक भरवाने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं।



