जबलपुर दर्पण

मतदाता एसआईआर के सफल कार्यक्रम में सिहोरा बीएलओ होगे सम्मानित

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस आई आर) के अंतर्गत रविवार एवं सोमवार को कई बीएलओ ने अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया है। रविवार को शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करने वालों में सर्वाधिक बीएलओ सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के हैं। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले सभी बीएलओ को बधाई दी है तथा कर्त्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा और लगन की सराहना की है। कलेक्टर श्री सिंह सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के मतदान केंद्र क्रमांक-242 तिघरा के बीएलओ कुंदन पटेल, सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के ही मतदान केंद्र क्रमांक-100 कुंडम की बीएलओ श्रीमती कृष्णा बाई, मतदान केंद्र क्रमांक-227 दुबयारा की बीएलओ स्नेहलता दाहिया, मतदान केंद्र क्रमांक-97 के बीएलओ गंगाराम परस्ते, मतदान केंद्र क्रमांक-46 इमलई की बीएलओ श्रीमती आशा साहू, मतदान केंद्र क्रमांक-34 के बीएलओ विनीष कुमार साहू एवं मतदान केंद्र क्रमांक 32 के बीएलओ सुनील कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के मतदान केंद्र क्रमांक-109 कुचैनी हायर सेकेंडरी स्कूल की बीएलओ श्रीमती कमला ठाकुर, विधानसभा क्षेत्र पाटन के मतदान केंद्र क्रमांक-170 मनगवां के बीएलओ घनश्याम कुर्मी एवं मतदान केंद्र क्रमांक-258 देवरी के बीएलओ राजेश पटेल, विधानसभा क्षेत्र पनागर के मतदान केंद्र क्रमांक-69 किवलारी की बीएलओ श्रीमती रजनी यादव एवं मतदान केंद्र क्रमांक-109 की बीएलओ श्रीमती पूनम राजपूत तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी के मतदान केंद्र क्रमांक-244 के बीएलओ रवि कुमार उइके एवं बरगी विधानसभा के ही मंगेला स्थित मतदान केंद्र के बीएलओ राजेश राजपूत ने भी रविवार को अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है।

बीएलओ और उनके सहयोगी होंगे पुरस्कृत-

जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ और उनके सहयोगी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 22 से 24 नवंबर तक प्रतिदिन शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करने वाले जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बीएलओ और उसके सहयोगी को प्रोत्साहन स्वरूप मूवी के दो-दो टिकट और 500-500 रुपये के गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार किसी विधानसभा क्षेत्र से एक दिन में एक से अधिक बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जाता है तो उस स्थिति में लॉटरी डालकर एक बीएलओ का चयन किया जायेगा तथा उसे और उसके सहयोगी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रशस्ति पत्र सभी बीएलओ और उसके सहयोगी को प्रदान किये जायेंगे। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ऐसे सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित करेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 22 से 24 नवंबर तक तीन दिनों में शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को 24 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88