फिल्मी दुनिया में अलग पहचान हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन , यूपी के मुख्यमंत्री सहित विभिन्न हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

मनीष श्रीवास मुम्बई जबलपुर दर्पण । मुम्बई महानगर के जुहू निवास स्थिति हिंदी सिलेमा जगत के जाने माने कलाकार धर्मेंद देवल का 89 वर्ष की आयु में अन्तिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह चले। हम यह खबर मुंबई पार्ले श्मशान घाट में जो गतिविधियां चल रही हैं उसके आधार पर यह खबर दे रहे हैं। धर्मेंद्र का पूरा परिवार इस समय मुंबई के विलपार्ले स्थित श्मशान घाट में पहुंच गया है। घटना के मुताबिक सनी देओल जो धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे हैं उन्होंने मुखाग्नि दी है। यहां बड़े फिल्मी दुनिया के स्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, संजय दत्त अन्य बड़ी संख्या में विभिन्न लोग पहुंच गए हैं।खबर लिखे जाने तक श्मशान घाट में अन्तिम संस्कार की तैयारी हो रहीं थीं। धर्मेंद्र के घर से जो एंबुलेंस श्मशान घाट के लिए निकली एंबुलेस के अगली सीट पर जो शख्स बैठा था उसके हाथ में मटकी थी जिसमें धुआं निकल रहा था।ऐसा तब होता है जब कोई शख्स मर जाता है तब उसकी अर्थी के आगे चलने वाला परिवार का नजदीकी व्यक्ति मटकी लेकर चलता है। इन तमाम घटनाओं को जोड़कर देखते हुए हम कह रहे हैं कि हिंदी सिनेमा जगत के धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। सोमवार को एक्टर के घर एक एंबुलेंस पहुंची थी, जिसके बाद से उनके फैंस को एक बार फिर टेंशन होने लगी थी। क्योंकि इससे पहले भी एक्टर की मौत की अफवाह फैली थी, जिससे पूरा देश सदमे में आ चुका था। लेकिन अब धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर का निधन उनके 90 वर्ष वें बर्थडे से पहले हुआ है। उनका आगामी 8 दिसंबर 2025 को अपना 90 वां जन्मदिन मनाते।बता दें कि धर्मेंद को फेफड़ों में सांस लेने में हाल ही में एक्टर की तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह 11 दिनों तक आईसीयू वार्ड में वेंलिलेटर सपोर्ट पर थे और इस बीच एक्टर के निधन की अफवाह भी फैली थी। जिस पर दिग्गज अभिनेता का पूरा परिवार गुस्सा गया था। वहीं, अस्पताल से एक्टर की वीडियो भी रिलीज हुई थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।फिलहाल अभी तक परिवार या फिर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से धर्मेंद्र की मौत की पुष्टि नहीं किया गया है। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं । फिर बता दें कि इस समय विलपार्ले श्मशान घाट में जो चल रहा है। उस आधार पर हम कह सकते हैं कि अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। कई समाचार एजेंसी भी धर्मेंद्र की मौत की पुष्टि कर चुके हैं।
और यूपी के मुख्यमंत्री सहित विभिन्न हस्तियों ने उन्हें ट्यूट कर श्रद्धांजलि देते हुये नजर आ रहे हैं।



